jessicarlo.blogspot.com - छोटी बातें बड़े काम की........
-पीतल के बर्तनों की खोयी चमक लौटाने के लिए इमली और नमक को मिलाकर पेस्ट बनाएं। उसे बर्तनों पर लगाकर घिसें और फिर पानी से धोएं। इससे वे चमक उठेंगे।
-कुकर या किसी अन्य बर्तन में जले के निशान हटाने के लिए उसमें आधा कप पानी और नींबू का कटा हुआ छोटा टुकड़ा डालकर कुछ देर आंच पर रखने के तुरंत बाद धोएं।
-टमाटर पकाते समय उसमें एक चुटकी नमक डालने से वह जल्दी गलता है।
-रबर बैंड को गर्मी के कारण चिपकने से बचाने के लिए उसके डिब्बे में थोड़ा सा टैल्कम पाउडर डाल दें।
-जले हुए दूध की महक दूर करने के लिए इसमें पान के दो पत्ते डालकर कुछ मिनट उबालें।
-दूध को उबलने से बचाने के लिए बर्तन के किनारों पर जरा सा घी लगा दें।
-विटामिन ई के कैप्सूल के अंदर से निकलने वाले पाउडर को जले हुए स्थान पर लगाने से जल्द आराम मिल जाता है।
-नेल पॉलिश को परफ्यूम की सहायता से साफ किया जा सकता है।
-अगर जूतों के फीतों की टिप निकल जाए तो फीते के किनारों पर नेलपालिश लगाकर उसे सख्त किया जा सकता है।
-कांच के सामान को धोने से पहले वाशबेसिन में तौलिया बिछा दें इससे उनके टूटने या चटकने की संभावना कम रहती है।
-टी-बैग्स को गर्म पानी में भिगोकर उस पानी को करीब बीस मिनट के लिए अपनी आंखों के नीचे लगाने पर वहां की सूजन को दूर किया जा सकता है।
-इंजेक्शन लगने के बाद होने वाली तकलीफ, सनबर्न तथा रेजर से कट जाने पर कुछ टी-बैग्स को पानी में भिगोने के बाद चोट वाले स्थान पर लगाएं।
-कुम्हलाई हुई सब्जियों को नींबू की कुछ बूंद पड़े ठंडे पानी में एक घंटा तक भिगो दें। सब्जियां ताजा हो जाएंगी।
-चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए उबालते समय इसमें सूखे या ताजे संतरे के कुछ छिलके डाल दें।
-आटे को नमी से बचाने के लिए उसमें एक तेजपत्ता डाल दें।
-अगर आप चाहती हैं कि कैंडिल्स अधिक समय तक रोशनी दें, तो उन्हें कंटेनर या गिलास में फिक्स करने के बाद उसको पानी से आधा भर दें। फिर कैंडिल जलाएं। इससे वे अधिक समय तक जलेंगी।
-उबले अंडे या उबले आलू काटते समय चाकू को गीला कर लें, इससे वे चाकू पर नहीं चिपकेंगे।
-यदि फर्श पर तेल गिर गया हो, तो इस स्थान पर थोड़ा सा आटा डालकर रगड़ दें। बाद में साबुनयुक्त पानी से पोंछा लगाएं।
-लकड़ी के फर्नीचर की धूल साफ करने के लिए एक मग पानी में थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें। फिर इसमें रुई भिगोकर फर्नीचर साफ करें।
-यदि कपड़ों पर स्याही के दाग लग जाएं, तो नींबू के रस में थोड़ा सा सफेद नमक मिलाकर उस स्थान पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
-यदि मोमबत्ती को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह अधिक समय तक जलेगी।
-क्राकरी में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए डिटर्जेट के घोल में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें।
-फूलगोभी पकाते समय पानी में कुछ टीस्पून दूध डाल देने से उसमें महक नहींआती है।
-प्लास्टिक या कांच के बर्तनों में बदबू की समस्या को दूर करने के लिए उनमें भीतर की ओर नींबू के छिलके घिसें। फिर पांच मिनट के बाद उन्हें धो दें।
-फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए विटामिन बी कांप्लेक्स का कैप्सूल तोड़कर उसमें भरी दवाई वाज के पानी में डालें। इससे फूल अधिक समय तक ताजे बने रहें।
-हाथों से किरोसिन की महक दूर करने के लिए उन्हें दही लगाकर रगड़ने के बाद पानी से धोएं।
-दालों को कीड़ों से बचाने के लिए कंटेनर में कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) की कुछ बूंदें डाल दें।
-चीटियों की समस्या से निजात पाने के लिए ट्यूबलाइट के निकट दो-तीन प्याज की गांठें लटका दें। इससे चीटियां दूर भागती हैं।
-सूप तैयार कर रही हैं और उसमें डालने के लिए आपके पास क्रीम नहीं है, तो कोई बात नहीं। आप उसमें मक्खन और दूध का मिश्रण डाल सकती हैं। इससे भी उसका जायका बढ़ जाएगा।
काली कोहनियों को साफ करने के लिए ........................कोहनियों पर रगड़ें।
मैल साफ हो जाएगा, कोहनियां मुलायम हो जाएंगी।..........
other source : http://imgur.com, http://drinkeatright.blogspot.com, http://kompas.com
No comments:
Post a Comment